Air India का प्लेन अहमदाबाद में क्रैश 242 लोगो की मौत होने की आशंका
गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार को भयानक प्लेन हादसा हो गया है Air India का पैसेंजर विमान AI-171 जब टेकऑफ करने के 5 मिनट के बाद ही ये हादसा हो गया। AI- 171 विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले थे जिसमें भारतीय और कई विदेशी पैसेंजर भी थे
यह विमान रनवे से उड़ान भरने के साथ ही एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया जिससे इमारत में भी आग लग गई. बताया जा रहा है कि उस वक्त इमारत में मौजूद कई लोग भी इससे हताहत हुए हैं.
Discover more from Live india News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.