Delhi University Students Union (DUSU) चुनाव 2025: DUSU के नए अध्यक्ष ABVP के आर्यन मान; ABVP का तीन पदों पर कब्जा
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम रखा है।
अध्यक्ष: आर्यन मान (ABVP)
आर्यन मान ने एनएसयूआई (NSUI) की जोसलिन नंदिता चौधरी को लगभग 16,000 से अधिक वोटों से हराया।
उपाध्यक्ष: राहुल झांसला
NSUI (National Students Union of India) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सचिव पद: कुणाल कुमार चौधरी (ABVP)
संयुक्त सचिव: डीपी झा (ABVP)
NSUI को उपाध्यक्ष पद से संतोष करना पड़ा, जबकि ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर कब्जा कर लिया।

SEBI: अडानी समूह के हिंडनबर्ग आरोपों पर सेबी की क्लीन चिट; अडानी एंटरप्राइजेज सहित शेयरों में जबरदस्त उछाल
Discover more from Live India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
