रियल एस्टेट में अगले छह महीने होगी शानदार ग्रोथ, कंपनियां और वित्तीय संस्थानों का बढ़ा भरोसा

Photo:REUTERS नारेडको ने शुक्रवार को ‘2023 की तीसरी तिमाही में रियल एस्टेट धारणा सूचकांक’ रिपोर्ट जारी की। रियल एस्टेट सेक्टर (real estate sector) में अगले छह महीने की ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर उम्मीदें कुछ बढ़ी हैं। जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियां और वित्तीय संस्थानों का इस सेक्टर को लेकर भरोसा बढ़ा है। भाषा की खबर के मुताबिक, नाइट फ्रैंक- नारेडको धारणा सूचकांक के मुताबिक, उनकी इस धारणा का कारण त्योहारों के दौरान मांग बढ़ना और देश की आर्थिक वृद्धि है। नारेडको ने शुक्रवार को ‘2023 की तीसरी तिमाही में रियल एस्टेट धारणा सूचकांक’ रिपोर्ट जारी की। वर्तमान और भविष्य की धारणाओं पर है रिपोर्ट खबर के मुताबिक, यह रिपोर्ट रियल एस्टेट (real estate) कंपनियों और वित्तीय संस्थानों की इस सेक्टर को लेकर राय पर आधारित है। इसमें रियल एस्टेट क्षेत्र, आर्थिक माहौल और फंड की उपलब्धता को लेकर वर्तमान और भविष्य की धारणाओं को दिखाया गया है। रिपोर्ट में 50 का अंक एक तटस्थ दृष्टिकोण या यथास्थिति बताता है वहीं 50 से ऊपर का स्कोर पॉजिटिवी भावना को दर्शाता है और 50 से नीचे का अंक निगेटिव धारणा को दर्शाता है। रियल एस्टेट को गति मिलने की उम्मीद ज्वाइंट रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम एशिया में अचानक संघर्ष शुरू होने और तमाम देशों के बीच बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के चलते मौजूदा धारणा अंक जून, 2023 तिमाही के 63 से घटकर सितंबर तिमाही में 59 रह गया है। कंपनी ने कहा हालांकि भविष्य धारणा सूचकांक में 64 से 65 तक की मामूली बढ़ोतरी देखी गई। इसकी वजह त्योहारों के दौरान अपेक्षित अच्छी डिमांड के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ बनी रहने की उम्मीद है जिससे अगले छह महीनों के दौरान क्षेत्र को गति मिलने की उम्मीद है। पूरी दुनिया में मौजूदा विपरीत परिस्थितियों के बढ़ते दबाव के बीच खुदरा महंगाई में नरमी और स्थिर ब्याज दर ने ‘रियल एस्टेट डेवलपर’ और वित्तीय संस्थानों (बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों आदि) को इस सेक्टर (real estate) को लेकर ज्यादा भरोसा मिला है। Latest Business News Source link

बैंक अकाउंट पर मिलते हैं ये जबरदस्त 5 फायदे, खाता आपका भी होगा लेकिन शायद नहीं जानते होंगे

बैंक अकाउंट पर मिलते हैं ये जबरदस्त 5 फायदे, खाता आपका भी होगा लेकिन शायद नहीं जानते होंगे

Photo:FILE बैंक अकाउंट देश में करोड़ों लोगों के पास अलग-अलग बैंक में खाते हैं। हालांकि, बैंक खाते होने के बावजूद बहुत सारे लोगों को बैंक खाते पर मिलने वाले कई फायदों के बारे में पता नहीं ही है। आज भी अधिकांश लोग बैंक खाते का इस्तेमाल पैसा निकालने और जमा करने के लिए ही करते हैं। लेकिन बदलते दौर के साथ बैंक अब बैंक अकाउंट पर कई ऐसे फायदे दे रहे हैं जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसके लिए बैंक कोई अलग से चार्ज भी नहीं करते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट हैं तो क्या-क्या फायदे प्राप्त कर सकते हैं। 1. डिजिटल वॉलेट मौजूदा समय में सभी बैंक आपको खाते को डिजिटल वॉलेट से लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं। यह सुविधा आपको Paytm, PhonePe, या Google Pay जैसे लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट को अपने बैंक खाते से लिंक करने में मदद करती है। आप अपने वॉलेट को रिचार्ज करने के लिए अपने बैंक खाते का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके जरिये आप आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। 2. यूपीआई पेमेंट अधिकांश बैंक यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाएं प्रदान करते हैं, जिससे आप वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करके तुरंत पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। अपने बैंक के UPI ऐप से, आप रेस्तरां के बिल, किराया या किसी भी खर्च को पेमेंट कर सकते हैं।यूपीआई के माध्यम से पूरी भुगतान प्रक्रिया संपर्क रहित है और आपका बैंक खाता इस सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 3. एफडी और आरडी की सुविधा आपका बैंक खाता आपको सावधि जमा (FD) और आवर्ती जमा (RD) के माध्यम से अपनी बचत पर ज्यादा रिटर्न दिलाने में मदद कर सकता है। आप अपने बैंक खाते के जरिये आसानी से बैंक एफडी या आरडी खाले सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं। आपका बैंक खाता आपको बैंक में आए बिना ऑनलाइन एफडी या आरडी खाता खोलने में मदद करता है। इसके अलावा आप अपने बैंक खाते के जरिए कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 4. इंटरनेशनल ट्रैवल पर लाभ कुछ बैंक विशेष क्रेडिट कार्ड,करेंसी एक्सचेंज दरें और यहां तक कि हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग में अपने कार्ड के जरिये छूट प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, भारतीय बैंकों द्वारा जारी किए गए कुछ क्रेडिट और डेबिट कार्ड यात्रा बीमा और अन्य सुविधाएं प्रदान करते हैं। इसके अलावा सभी बैंक अपने अकाउंट होल्डर की सुविधा के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप मुहैया करते हैं। इसके जरिये बैंक कई बेहतरीन फीचर्स पेश करते हैं। 5. बीमा कवरेज कई बैंक अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य और जीवन बीमा का कवर प्रदान करते हैं। इसके अलावा बैंक एक्सिडेंटल कवर भी प्रदान करते हैं। ऐसे में आपका बैंक खाता सिर्फ आपके पैसे का भंडार नहीं है बल्कि एक बहुमुखी उपकरण है जो विभिन्न तरीकों से आपके वित्तीय जीवन को सरल बना सकता है। इन सुविधाओं की खोज करके, आप अपने बैंक खाते का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं और अनुभव बढ़ा सकते हैं। Latest Business News Source link

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर, चैंपियन इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने टेक दिए घुटने

Image Source : PTI ODI World Cup 2023 ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एक ऐसा उलटफेर जो आजतक वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं देखा गया था। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम थी। अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 284 रन लगाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 40.3 ओवर्स में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने 285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के स्टार ओपनर जॉनी बेयरस्टो फजलहक फारुकी की गेंद पर मात्र 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं 32 रन डेविड मलान और 11 रन जो रूट ने बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की विकेटों का सिलसिला थमा ही नहीं। एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन जाता रहा। जोस बटलर (9), सैम करन (10), लियाम लिविंगस्टन (10) बिना कुछ किए आउट हो गए। आखिर में 20 रनों का योगदान आदिल रशीद ने दिया। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ हैरी ब्रूक ने 66 रनों की एक हाफ सेंचुरी वाली पारी खेली। बता दें कि ये किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार 14 हार झेलने के बाद अफगानिस्तान की टीम को पहली जीत नसीब हुई है। देखा जाए तो ये वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है। इससे पहले वर्ल्ड कप में 2015 में अफगानिस्तान की टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत हासिल हुई थी। गुरबाज ने खेली शानदार पारी इससे पहले अफगानिस्तान की टीम 284 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ बोल्ड आउट हो गई। अफगानिस्तान के ओपनर रहमनउल्लाह गुरबाज ने मात्र 57 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में कुल 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं 58 रनों की पारी इकराम अली खिल ने खेली। Latest Cricket News Source link

ODI World Cup 2023: धर्मशाला की खराब आउटफील्ड पर उठे बड़े सवाल, कोच ने जताई नाराजगी

Image Source : TWITTER ODI World Cup 2023 के दौरान धर्मशाला की खराब आउटफील्ड ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच इस मैच के दौरान देखा गया कि एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड काफी खराब थी। जिसके कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान कुछ मौकों पर फिसल गए और गंभीर रूप से घायल होते-होते बचे। इसी मुद्दे को लेकर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम की किस्मत अच्छी थी कि कुछ खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान चोट नहीं लगी। क्या बोले टीम के कोच मैच के बाद ट्रॉट ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर आपके खिलाड़ी इस बात को लेकर पसोपेश हैं कि वे डाइव लगा सकते हैं या नहीं। खिलाड़ी चोटिल होने के बारे में चिंतित हैं, तो मेरा मतलब है, हम भाग्यशाली हैं कि मुजीब (उर रहमान) को घुटने में गंभीर चोट नहीं लगी है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने इसे हालांकि अपनी टीम की हार का कारण नहीं माना लेकिन उम्मीद जताई कि इसमें सुधार किया जाएगा। ट्रॉट ने आगे कहा कि इस पर अधिकारियों को काम करना होगा लेकिन मैं निश्चित रूप से अपनी टीम के हार के लिए इसे कोई दोष नहीं दे रहा हूं। भविष्य के मैचों को लेकर इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए। पहले भी बदला गया था वेन्यू धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड को टूर्नामेंट से पहले फिर से तैयार किया गया है। इस वेन्यू पर वर्ल्ड कप के कुल चार और मैच होने है। इसी मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। जहां कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। इसी साल 01 मार्च से 05 मार्च तक इसी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का एक मैच खेला जाना था, लेकिन आउटफील्ड तैयार न होने के कारण मैच के एक हफ्ते पहले वेन्यू को बदल दिया गया था, इस बात को हुए लेकिन अब एक बार फिर से यहां का आउटफील्ड तय Latest Cricket News Source link

चाय: आप जो चाय पी रहे हैं कितनी है सेफ? FSSAI कर रहा देशभर के सैम्पल की जांच

Photo:PIXABAY चाय चाय: चाय (Tea) पीने वाले भारत में बड़ी तादाद में हैं। लेकिन आप जो चाय पी रहे हैं, क्या वह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुरक्षित है? इसी बात की जांच (tea testing) करने में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) जुट गया है। एफएसएसएआई (FSSAI) देशभर के अलग-अलग हिस्सों से जुटाए गए सैम्पल का एनालिसिस कर रहा है। इसका मकसद यह सुनिश्चत करना है कि आप जो पी रहे हैं उसमें सेफ्टी स्टैंडर्ड का कितना पालन किया जा रहा है? पालन किया भी जा रहा है या नहीं। मौजूद कीटनाशक अवशेषों के लेवल का हो रहा विश्लेषण खबर के मुताबिक, एफएसएसएआई (FSSAI) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जी कमला वर्धन राव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा नियामक ने देशभर में चाय उद्योग में सर्वेक्षण कराया था और सैम्पल जमा किए थे। अब उनमें मौजूद कीटनाशक अवशेषों के लेवल के संबंध में विश्लेषण किया जा रहा है। भाषा की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम अपने निष्कर्ष चाय उद्योग को बताएंगे। राव ने कहा कि एफएसएसएआई उत्पादकों, निर्माताओं, व्यापारियों और चाय उत्पादन से लेकर बिक्री तक सप्लाई चेन में शामिल सभी लोगों को ट्रेंड करेगा। उन्होंने कहा कि एफएसएसएआई ने इस प्रयास में ‘चाय बोर्ड’ से भी सहयोग और समर्थन मांगा है। चाय नीलामी केंद्रों पर टेस्टिंग प्रोग्राम बढ़ाए गए राव ने शनिवार को चाय बोर्ड (Tea Board) के अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा नियामक (Food Safety and Standards Authority of India) ने चाय नीलामी केंद्रों पर टेस्टिंग प्रोग्राम बढ़ा दिए हैं। खाद्य सुरक्षा नियामक अस्थायी जांच प्रयोगशालाओं की संख्या भी बढ़ा रहा है। फिलहाल इनकी संख्या 220 है। Latest Business News Source link

World Cup 2023: टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप हो गया तय! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे ये 5 स्टार बॉलर्स

Image Source : GETTY IND vs AUS ODI World Cup 2023 ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने वाली है। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस साल कप उठाने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। लेकिन उससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मैनेजमेंट के ऊपर हर मैच में एक अच्छी प्लेइंग 11 चुनने की जिम्मेदारी होगी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में से पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ऐसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना चेन्नई में हो रहा है। यहां कि चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिलती आई है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स को शामिल किए जाने की तय खबर सामने आ रही है। क्रिकबज के अनुसार ये साफ हो चुका है कि टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के साथ मैदान पर उतरने वाली है। वहीं टीम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो तेज गेंदबाज शामिल रहेंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी कुछ ओवर्स करते हुए नजर आएंगे। लेकिन टीम में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो नहीं बनती नजर आ रही है। गिल का खेलना भी मुश्किल पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार गिल जब से चेन्नई पहुंचे हैं उन्हें काफी हाई फीवर है और पूरी तरह से रेस्ट पर हैं। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि आज यानी कि शुक्रवार को उनका टेस्ट किया जाएगा। जिसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकेगा। माना जा रहा है कि गिल को डेंगू हुआ है। और डेंगू से रिकवर होने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में गिल को आने वाले कुछ और मैच भी मिस करने पड़ सकते हैं। Latest Cricket News Source link

Famous museums in delhi: क्या आपने देखे हैं दिल्ली के ये 4 फेमस म्यूजियम

Image Source : SOCIAL national rail museum Famous museums in delhi: वीकेंड पर कई बार हम यूंही घर में बैठे रह जाते हैं। कोई फिल्म नहीं देखते, न कहीं शॉपिंग करते हैं और न ही किसी से मिलने का मन होता है। ऐसे में आप थोड़ा सा अलग हटकर अपना और अपने घरवालों का ज्ञान बढ़ाने का काम कर सकते हैं। अगर घर में बच्चे हों तो वो और भी कुछ हो जाएंगे। दरअसल, आज हम आपको दिल्ली के फेमस म्यूजियम घूमने के बारे में बताएंगे। ये म्यूजियम इतने खास हैं कि यहां जाने से आपको कुछ चीजों का इतिहास पता चलेगा तो, कुछ चीजों की जानकारी बढ़ेगी। तो, जानते हैं इन फेमस म्यूजियम के बारे में। दिल्ली के 4 फेमस म्यूजियम-Famous museums in delhi 1. नेशनल रेल म्यूजियम नेशनल रेल म्यूजियम बेहद खूबसूरत जगह है। ये नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में है और पास का मेट्रो स्टेशन खान मार्केट है। नेशनल रेल म्यूजियम मंगलवार से रविवार तक 10 से 5 बजे शाम तक खुला रहता है। इस बीच आप यहां कभी भी और किसी भी दिन जा सकते हैं। यहां बच्चों की टिकट 10 से 20 रुपए और बड़ों की टिकट 50 से 100 रुपए है। यहां आपरो रेलवे से जुड़ी तमाम रोचक चीजें पता चलेंगी। Image Source : SOCIAL taramandal 2. नेहरू तारामंडल नेहरू तारामंडल बच्चों के लिए घूमने की परफेक्ट प्लेस हो सकती है। आप यहां जाकर ब्रह्मांड, तारों, सितारों और खगोलीय घटनाओं से जुड़ी जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं। ये आपके लिए जानकारी वाली जगह हो सकती है। नेहरू तारामंडल तीन मूर्ति भवन के पास है। आप यहां के लिए लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन या उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन जा सकते हैं। ये सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को बंद रहता है। यहां छात्रों के लिए प्रवेश शुल्क 50 है और बड़ों के लिए 100 रुपए है। Image Source : SOCIAL doll house 3. नेशनल म्यूजियम नेशनल म्यूजियम भारत के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है। 1949 में स्थापित इस म्यूजियम में आपको भारत के पुराने इतिहास और युग से लेकर आधुनिक कला कृतियों तक विभिन्न प्रकार की चीजें देखने को मिलेंगी। यह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन आता है। यहां जाने के लिए जनपथ मेट्रो स्टेशन जाएं। फिर यहां से मौलाना आजाद मार्ग के चौराहे तक जाएं, वहीं पर ये म्यूजियम है। मंगलवार से रविवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक म्यूजियम खुला रहता है। यह सोमवार और सभी राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहता है 4. शंकर इंटरनेशल डॉल म्यूजियम शंकर इंटरनेशल डॉल म्यूजियम नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर नेहरू हाउस की पहली मंजिल पर स्थित है। यहां से सबसे पास मेट्रो स्टेशन आईटीओ (ITO) होगा। संग्रहालय सुबह 10 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को बंद रहता है। प्रवेश शुल्क यहां का 15 रु है। यहां आप हर तरह की गुड़िया देख सकते हैं। तो, समय निकालें और इन जगहों पर घूमकर आएं। Latest Lifestyle News Source link

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप से एक दिन पहले इंग्लैंड को झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस चैंपियन खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

Image Source : GETTY England Cricket Team ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत गुरुवार 5 अक्टूबर से हो रही है। इस बड़े टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पिछली साल की फाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड होने वाली हैं। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले पिछली बार की चैंपियन टीम इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम को झटका न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का खेल पाना काफी मुश्किल है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुलासा किया कि मैच में स्टोक्स के खेलने पर गुरुवार सुबह फैसला किया जाएगा। स्टोक्स ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड के किसी भी प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लिया। बता दें कि ये खिलाड़ी अपनी कूल्हे की चोट से परेशान है। बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया अपडेट बटलर ने कहा कि हम देखेंगे कि हर कोई कैसे आगे बढ़ता है। हम पिछले एक महीने से कुछ लोगों की देखभाल कर रहे हैं। उम्मीद है, हमारे पास चुनने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं। वह [स्टोक्स] उनमें से कोई वार्म-अप मैच नहीं खेले हैं। उनके कूल्हे में हल्की सी चोट है लेकिन उम्मीद है कि बाद में हमारे लिए अच्छी खबर होगी। Latest Cricket News Source link

ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान की खुली पोल, वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड ने धोया

Image Source : AP पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड world Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वार्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं। शुक्रवार, 29 सितंबर को वार्म-अप मुकाबलों का पहला दिन था और तीन में से दो मैच खेले गए। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश और हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान खेला गया। वहीं तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। बात करें पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बारे में तो इस मैच में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। कैसा रहा मैच का हाल वार्मअप मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 345 रन बनाए। इस दौरान बाबर आजम ने 80 रन और मोहम्मद रिजवान ने 103 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम के सामने पाकिस्तान ने एक बड़ा लक्ष्य रखा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 43.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। इस दौरान न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। रचिन रवींद्र ने इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 97 रनों की पारी खेली। वह अपने शतक से सिर्फ तीन रनों से चूक गए। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच का असर वर्ल्ड कप के अंकों पर नहीं पड़ेगा। न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 05 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी। वहीं पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलना है। दोनों टीमों के बीच आपस में 04 नवंबर को मैच खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान न्यूजीलैंड से इस हार का बदला लेना चाहेगा। दोनों टीमों का वर्ल्ड कप शेड्यूल Image Source : INDIA TV न्यूजीलैंड का शेड्यूल Image Source : INDIA TV पाकिस्तान का शेड्यूल पाकिस्तान का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील, सलमान अली आगा। न्यूजीलैंड का स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग। Latest Cricket News Source link

ODI World Cup 2023: भारत के स्क्वाड में हुआ बदलाव, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है। इंजरी के कारण टीम के एक स्टार खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 05 अक्टूबर से होने जा रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर अभी गुवाहाटी में मौजूद है। जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्क्वाड से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह आर अश्विन को टीम में मौका मिला है। इंजरी के कारण हुआ बदलाव वनडे वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल की इंजरी उनके लिए काफी खराब रही। पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अंतिम समय में टीम से बाहर होना पड़ा है। हाल ही में खेले गए एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर को इंजरी आई थी। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए थे। उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में भी उन्हें रेस्ट दिया गया था। माना जा रहा था कि वह भारत के वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच से पहले फिट हो जाएंगे, लेकन ऐसा नहीं हो सका और अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। Image Source : INDIA TV वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया भारत का पहला मैच चेन्नई में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। इस मैच में अश्विन का खेलना लगभग तय ही माना जा रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के स्पिन ट्रैक पर अश्विन को मौका दे सकते हैं। अश्विन ने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेला था। अश्विन के अलावा विराट भी साल 2011 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। टीम में सिर्फ यही दोनों खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारत के लिए पहले भी वनडे वर्ल्ड कप जीता है। वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर Latest Cricket News Source link

Verified by MonsterInsights