राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- “थोड़ा-सा दबाव पड़ता और वे पलट जाते हैं”

Image Source : PTI कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार की राजनीतिक हलचल से INDI Alliance को धक्का लगने के बाद आज राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उन्होंने थोड़ा दबाव महसूस किया और यू टर्न लिया। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर लिया है। आज राहुल गांधी ने अपने संबोधन में इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। “दवाब क्यों पड़ा” राहुल ने कहा कि थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और उन्होंने यू टर्न ले लिया, दवाब क्यों पड़ा क्योंकि बिहार में हमारे गठबंधन ने एक बात जनता के सामने रखी है। इस यात्रा में हमने जनता के सामने पांच न्याय की बात कर रहे हैं वो है सामाजिक न्याय और बीजेपी ये नहीं चाहती। चुटकीले अंदाज में साधा निशाना राहुल ने अपने संबोधन में अखिलेश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में ये है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। काफी धूमधाम था, वहीं, बीजेपी के नेता , गवर्नर साहब मौजूद थे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते हैं और फिर वे निकल जाते हैं, गाड़ी में पता चलता है कि वे अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल गए, फिर वे ड्राइवर को वापस चलने के लिए के लिए कहते हैं। जैसे ही गवर्नर अपना दरवाजा खोलते हैं तो गवर्नर कहते हैं, ‘अरे इतनी जल्दी आ गए’। ऐसी है बिहार की हालत.. थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं। “नीतीश जी कहां फंसे” राहुल गांधी ने आगे कहा कि बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे। मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करनी पड़ेगी हम आपको छूट नहीं देंगे। और आरजेडी और हमने ये काम नीतीश जी पर दबाव डालकर काम कराया। अब दूसरे साइड से प्रेशर आ गया। बीजेपी नहीं चाहती कि देश को पता चले कि कितने पिछड़े, कितने दलित हैं? बीजेपी नहीं चाहती की सामाजिक न्याय की बात हो। बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन का काम है और इसके लिए हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है। ‘ओबीसी देश का सबसे बड़ा समाज’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमारे समाज में सामाजिक वर्ग- पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोग हैं। ओबीसी समुदाय देश का सबसे बड़ा समाज है। लेकिन आज अगर मैं आपसे जनसंख्या पूछूंगा देश में ओबीसी समाज की आबादी कितनी है, तो आपके पास जवाब नहीं होगा।” राहुल गांधी ने कहा, ”इस देश में जनसंख्या का पता लगाने के लिए भारत का एक्स-रे करने का समय आ गया है, सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम देश का एक्स-रे है। बिहार में सामाजिक न्याय देना गठबंधन की जिम्मेदारी है। यहां नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। हम यहां अपना काम करेंगे” ये भी पढ़ें:-सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया तहलका, सिर्फ 34 गेंदों में ही खत्म कर दिया मैच Latest India News Source link

IMD Alert: कड़ाके की ठंड से कांप रहा पूरा उत्तर भारत, जानें कब मिलेगी शीतलहर से राहत?

IMD Alert: इन दिनों राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर के साथ ही घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। जानिए कब मिलेगी कंपकंपाती ठंड से राहत?

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर से मिली राहत, जानें यूपी और बिहार का कैसा रहेगा मौसम

Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से मिली राहत IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में रविवार को गिरावट देखने को मिली। साथ ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिली है। बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम था। रविवार को मौसम साफ रहने की आशंका जताई गई थी। संभावना है कि रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 8 जनवरी को अधिकतम तापमा 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 9 जनवरी को बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकती है। वहीं 10 से 12 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। इस कारण हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। यूपी का कैसा रहेगा मौसम उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर देखने को मिल रही है। साथ ही बारिश भी देखन को मिल रही है। कोहरा और बारिश ने आम जनता को परेशान कर रखा है। राज्य में 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बिजनौर में सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है। साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड देखने को मिलने की संभावना है। बिहार का मौसम बिहार के 9 जिलों में आंशिक तौर पर बारिश देखने को मिली है। वहीं बादलों की आवाजाही अब भी जारी है। बता दें कि यहां अधिकांश तापमान में कमी दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मौसम के जानकारों के मुताबिक, अगले दो दिन में तापमान में दो से चार डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है। शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक राज्य के 9 जिलों में आंशिक तौर पर बारिश देखने को मिली है। बता दें कि पटना में आज अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम 15.6 डिग्री, गया में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकती है। ‘एनिमल’ सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की दिखीं प्यारी केमिस्ट्री, वीडियो हुआ वायरल Latest India News Source link

अडाणी ग्रुप ने बिहार के लिए खोली तिजोरी, 300 कंपनियां करेंगी 50,530 करोड़ का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रणव अदाणी ने कहा कि बिहार में हम जिस दूसरे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं वह सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग है। हम दो जगहों, वारसलीगंज और महावल, में

गुड न्यूज! किसानों को इस राज्य में ये बैंक देंगे बिना ब्याज के लोन, पूरे हो सकेंगे जरूरी काम।

बिहार के किसानों, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, के लिए अच्छी खबर है। अब किसानों को राज्य सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त लोन मिलना शुरू हो जाएगा। बीते मंगलवार को बिहार सरकार ने कहा कि किसानों को ब्याज मुक्त अल्पकालिक कृषि ऋण मिलेगा। पीटीआई की खबर के

Verified by MonsterInsights