WCL 2025: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का खिताब जीता। विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक जड़ा, जो साउथ अफ्रीका की इस जीत का हीरो था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। उमर अमीन ने 36 रन और शारजील खान ने 76 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन जब एबी डिविलियर्स मैदान पर आए, पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रयास बेकार साबित हुआ।
WCL 2025 डिविलियर्स ने शुरू से ही आक्रामक शॉट लगाए
लक्ष्य का पीछा करते हुए डिविलियर्स ने शुरू से ही आक्रामक शॉट लगाए। उनका शतक सिर्फ 47 गेंदों में हुआ और वे 60 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में बारह चौके और सात छक्के लगाए। JP Duminy, जिन्होंने 50 रनों की नाबाद पारी खेली, भी डिविलियर्स को मदद की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 16.5 ओवर में साउथ अफ्रीका को जीता।
WCL 2025 के फाइनल में एबी डिविलियर्स ने शतकीय धमाका
डिविलियर्स को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक जड़े और 400 से अधिक रन बनाए। उनकी इस महत्वपूर्ण पारी ने साउथ अफ्रीका को WCL का पहला खिताब दिलाया।
WCL 2025 : पाकिस्तानी गेंदबाजों की निकाल दी हेकड़ी, एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी ने साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनाया
Latest Cricket News
IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच पवेलियन लौटते वक्त हुई तीखी बहस
Discover more from Live India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.