Delhi to Prayagraj Bus Ticket Price : महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 10 दिन का अतिरिक्त महाकुंभ बचा है। 26 फरवरी महाकुंभ का अंतिम दिन है। इस दिन महाशिवरात्रि का अमृत स्नान भी होना है। वर्तमान में बहुत से लोग सड़क और रेल से यात्रा करते हैं। रेलवे स्टेशनों पर बहुत सारी स्पेशल ट्रेनें चलने के बावजूद भारी भीड़ है। अपने निजी वाहनों से भी लोग प्रयागराज जा रहे हैं। वहीं, बहुत से लोग स्लीपर और सीटर बसों से महाकुंभ जाते हैं। किराए में भारी बढ़ोतरी के कारण उनकी जेब भी खूब हल्की हो रही है।
दिल्ली से प्रयागराज बस का किराया
इस समय, महाकुंभ के चलते आ रहे भारी डिमांड को भुनाने के लिए बस सर्विस कंपनियां काम कर रही हैं। आम दिनों की तुलना में बस सेवा प्रदाताओं ने किराया तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है। दिल्ली से प्रयागराज में स्लीपर सीट के 10,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। हमने रेडबस पर देखा कि दिल्ली से प्रयागराज के लिए रविवार रात चलने वाली और सुबह प्रयागराज पहुंचने वाली बसों में स्लीपर सीट का किराया 3500 रुपये था। वहीं, सीटर का किराया दो हजार रुपये था। यह किराया खाली सीटों की संख्या से भी काफी ऊपर-नीचे होता दिखाई देता है।
बस किराया
करीब 12 घंटे लगता है समय
रविवार को दिल्ली से निकलने वाली और सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचाने वाली जिंगबस प्लस की भारत बेंज बस का स्लीपर का किराया रेड बस पर 3200 रुपये दिखा रहा था। वहीं, सिटिंग का किराया 2100 रुपये था। यह बस 12 घंटे 40 मिनट में दिल्ली से प्रयागराज पहुंचाती है। वहीं, जिंगबस प्लस की एसी सीटर बस का टिकट 1870 रुपये दिखाई दिया। उधर गोला बस सर्विस की भारत बेंज बस का किराया 3500 रुपये (स्लीपर) और 2000 रुपये (सिटिंग) था।

बस किराया
प्रयागराज से दिल्ली के लिए बस का किराया भी है बहुत ज्यादा
जिंगबस मैक्स की वोल्वो मल्टी एक्सल बस का 17 फरवरी के लिए दिल्ली से प्रयागराज का किराया 6,440 रुपये दिखा रहा था। लक्ष्मी होलिडेज की भारत बेंज बस तो 18 फरवरी के लिए 9,629 रुपये (स्लीपर) और 6869 रुपये (सिटिंग) दिखा रही थी। प्रयागराज से वापसी के लिए भी बसों का किराया आसमान छूता दिखाई दिया। 17 फरवरी के लिए जिंगबस मैक्स का किराया 5656 रुपये दिखा रहा था।
Discover more from Live india News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.