IML 2025: भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम इंडिया मास्टर्स को शानदार जीत दिलाई। सचिन ने नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) के तीसरे मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की और दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दीं।
सचिन का दिखा पुराना अवतार
इंग्लैंड मास्टर्स के गेंदबाज क्रिस शॉफील्ड की गेंद पर आउट होने से पहले कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पांच चौके और एक छक्का लगाकर दर्शकों को खुश कर दिया। 21 गेंद में सचिन ने ताबड़तोड़ 34 रन की पारी खेली। गुरकीरत सिंह ने सचिन को बहुत सहयोग दिया। गुरकीरत ने 12 ओवर में अर्धशतक जड़ा और इंडिया मास्टर्स को जीत दिला दी। गुरकीरत ने 35 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 63 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स ने अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की जब युवराज सिंह ने 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडिया मास्टर्स की धमाकेदार जीत
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स टीम ने पहले 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने तीन विकेट झटके, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर पवन और तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने दो-दो विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से डैरेन मैडी ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। Tim Ambos ने 23 रनों का योगदान दिया।
टॉप पर सचिन की टीम
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का उद्घाटन 22 फरवरी को हुआ था। इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेंगी। इनमें भारत मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, साउथ अफ्रीका मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम शामिल हैं। India Masters लगातार दो मैच जीतकर शीर्ष पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स अपना पहला मैच जीतकर दूसरे स्थान पर हैं। अब तक इन दोनों टीमों के अलावा चारों टीमों में से कोई भी जीता नहीं है। 16 मार्च को, टूर्नामेंट का फाइनल मैच रायपुर में खेला जाएगा।
Latest Cricket News
IPL 2025 से पहले बड़ा घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स में दिग्गज की एंट्री
Discover more from Live india News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.