नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भी टीम इंडिया के मजबूत बने रहने की उम्मीद जताई है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने। उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा कि भारत क्रिकेट के सबसे मजबूत देशों में से एक बना रहेगा, भले ही कोहली और रोहित जैसे सितारे टीम से बाहर हो जाएं।
जेम्स एंडरसन ने कहा, “रोहित और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी जब रिटायर होंगे तो ये एक बड़ा शॉक होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट के पास युवा और प्रभावशाली खिलाड़ियों की एक लंबी लाइन है। टीम इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह का विकास किया है, उससे यह साफ है कि आने वाले समय में भी टीम उतनी ही मजबूत रहेगी।”
वॉन ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हमेशा खिलाड़ियों के अच्छे विकास पर ध्यान दिया है और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
शुभमन गिल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिसमें शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं टीम इंडिया की स्क्वाड में कुछ नए चेहरों के देखे जाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, इसके अलावा टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुईं हैं, जिनका पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है।
Latest Cricket News
IPL 2025: बीसीसीआई ने IPL 2025 को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया।
Discover more from Live india News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.