IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं। कोहली इस सीरीज में क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर का एक विशिष्ट विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ते ही कोहली इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लेंगे।
कौन सा रिकॉर्ड है निशाने पर?
विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का महान रिकॉर्ड है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में कुल 51 शतक लगाए हैं, जो किसी भी एक फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक शतक हैं।
विराट कोहली ने भी अब तक वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं और वह सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं।
अगर विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में सिर्फ एक शतक और जड़ देते हैं, तो वह वनडे में 52 शतक पूरे कर लेंगे और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
अन्य बड़े रिकॉर्ड जिन पर कोहली की नजर
द्विपक्षीय वनडे में 10,000 रन: कोहली को द्विपक्षीय (Bilateral) वनडे मैचों में 10,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 64 रन की जरूरत है। ऐसा करते ही वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने सिर्फ द्विपक्षीय वनडे में यह आंकड़ा पार किया हो।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन: विराट कोहली 28,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 327 रन दूर हैं। अगर वह इन रनों को जल्दी बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर (सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले) को पीछे छोड़ सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक ODI शतक: सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5-5 शतक लगाए हैं। एक और शतक लगाते ही कोहली भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे निकल जाएंगे।
विराट कोहली के फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह इस सीरीज में निश्चित रूप से इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करेंगे और एक बार फिर क्रिकेट जगत को अपने नाम की गूंज से भर देंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357
कुमार संगकारा (भारत) – 28016
विराट कोहली (भारत) – 27673
IND vs SA ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर – 2001
जैक कैलिस – 1535
विराट कोहली – 1504
गैरी कस्टर्न – 1377

Latest Cricket News
IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रांची में खेला जाएगा।
Discover more from Live India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

