KKR vs PBKS Pitch Report: बल्लेबाज मारेंगे बाजी या गेंदबाज रहेंगे हावी, कैसी होगी कोलकाता की पिच


Image Source : INDIA TV
KKR vs PBKS Pitch Report कैसी होगी कोलकाता की पिच

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मुकाबला होने वाला है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि भले ही केकेआर की टीम इस वक्त टॉप 4 में हो, लेकिन उसे अभी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए कुछ और मैच जीतने होंगे। वहीं पंजाब किंग्स की टीम लगातार के बाद इस वक्त नौवें नंबर पर है। टीम मैच जीतकर अपनी रैंकिंग बढ़ाना चाहेगी। इस बीच मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि कोलकाता की पिच शुक्रवार को कैसी रह सकती है और इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं। 

केकेआर बनाम पीबीकेएस हेड टू हेड 
केकेआर और पीबीकेएस के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल मिलाकर 32 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब ने बाजी मारी है। यानी यहां पर केकेआर की टीम काफी आगे नजर आती है और उसका पलड़ा भी भारी है। अगर दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो केकेआर ने पंजाब के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 245 रन का बनाया है, वहीं पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 214 रनों का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया है।  
कोलकाता के ईडन गार्डेंस की पिच रिपोर्ट 
कोलकाता के ईडन गार्डेंस में अब तक जो भी मैच हुए हैं, उसमें हमें बड़े स्कोर देखने के लिए ​मिले हैं। अगले मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। हालांकि विकेट पर उछाल यानी बाउंस रहता है, ऐसे में जहां बॉल बैट पर अच्छी तरह से आती है, वहीं गेंदबाजों के पास भी विकेट चटकाने का मौका रहता है। लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं। ग्राउंड कुछ बड़ा है, इसलिए खिलाड़ी बाउंड्री पर भी खिलाड़ी कैच आउट हो सकता है। इसका बल्लेबाजों को ध्यान रखना होगा।  
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन। 
पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रूसो। 
यह भी पढ़ें 
T20 World Cup 2024: नहीं खेला एक भी विश्व कप, अब नहीं मिला मौका तो क्या….
ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, ऑरेंज कैप के लिए ठोक दी दावेदारी
Latest Cricket News



Source link


Discover more from LIVE INDIA NEWS

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from LIVE INDIA NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading