IML: 14 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने इस रोमांचक मैच में 6 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। भारत मास्टर्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और 16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स से भिड़ेंगे। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। श्रीलंका मास्टर्स ने 20 ओवर बैटिंग करके 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
दिनेश रामदीन और चैडविक वॉल्ट्न ने खेली अच्छी पारी
वेस्टइंडीज मास्टर्स की पहली बल्लेबाजी की शुरुआत बहुत बुरी रही। ओवर में ओपनर ड्वेन स्मिथ ने खाता खोले बिना पवेलियन लौट गया। बाद में टीम को दूसरा झटका लगा, जब विलियम पर्किंस और लेंडल सिमंस ने स्कोर 44 तक पहुंचाया। 12 गेंदों में 17 रन बनाकर सिमंस आउट हुए, लेकिन तुरंत बाद ही पर्किंस ने 30 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने। बाद में पारी का नेतृत्व कप्तान ब्रायन लारा ने किया, जो 33 गेंदों में 41 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। बाद में दिनेश रामदीन और चैडविक वॉल्टन ने तेज पारी खेलकर टीम को 179 तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी।
बेकार गई गुणरत्ने की अर्धशतकीय पारी
श्रीलंका मास्टर्स ने 180 रनों का लक्ष्य पीछा किया। पहले विकेट के लिए कुमार संगाकार और उपुल थरंगा ने 31 रन जोड़े। संगकारा ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गया। उनके आउट होने के बाद लाहिरू थिरिमाने बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह सिर्फ 7 गेंदों में 9 रन बना पाए। 57 पर थरंगा भी चलते बने। जब वे बाहर निकले, एश्ले गुणरत्ने ने एक छोर संभालकर रखा, लेकिन दूसरे छोर में उन्हें कोई नहीं मिला। श्रीलंका मास्टर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन वे सिर्फ 8 रन बना सकी। गुणरत्ने ने 42 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम का सर्वाधिक स्कोर बनाया और वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से टीनो बेस्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं ड्वेन स्मिथ ने दो विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें- IML T20: सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का विस्फोटक अंदाज इंडिया मास्टर्स टीम फाइनल में
Discover more from Live india News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.