WhatsApp: करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही कई नए फीचर्स आने वाले हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप मेटा में नया प्राइवेसी फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को चैटिंग के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर नहीं करना पड़ेगा। यूजर इंस्टाग्राम की तरह ऐप में चैटिंग के लिए यूजरनेम का इस्तेमाल कर सकेंगे। WhatsApp के इस फीचर को पिछले साल शुरुआती बीटा वर्जन में देखा गया था। अब इस फीचर को लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। इसके अलावा iOS यूजर्स के लिए ऐप में थीम पिकर टूल मिलने वाला है, जिसके जरिए ऐप की कलर स्कीम को बदला जा सकेगा।
व्हाट्सएप यूजरनेम फीचर
दुनियाभर में WhatsApp के 200 करोड़ से ज़्यादा एक्टिव यूज़र हैं. इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अकेले भारत में 55 करोड़ से ज़्यादा एक्टिव यूज़र हैं. WhatsApp के इस यूजरनेम फीचर को एंड्रॉयड वर्जन 2.24.18.2 में देखा गया है. WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp के एडवांस यूजरनेम फीचर पर काम किया जा रहा है, जिसके साथ PIN यानी पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर का सपोर्ट मिलेगा.
इसमें यूजर को अपना वॉट्सऐप अकाउंट बनाते समय यूजरनेम बनाने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहें तो यूजरनेम या मोबाइल नंबर के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे। यूजरनेम पर अनचाहे मैसेज से बचने के लिए पिन जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा। पिन बनाने के बाद यूजर अनचाहे मैसेज को सीमित कर सकेंगे।
आप इसे इंस्टाग्राम की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे
व्हाट्सएप पर यूजरनेम बनाने के बाद यूजरनेम शेयर करके अपने दोस्तों या प्रियजनों से जुड़ सकेंगे। किसी के साथ मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे यूजर की प्राइवेसी बरकरार रहेगी।
इसके अलावा WhatsApp के लिए नया थीम पिकर टूल फीचर भी स्पॉट किया गया है। यह फीचर iOS के नए वर्जन 24.17.10.71 में देखा गया है। iPhone यूजर अब WhatsApp इस्तेमाल करते समय चैटिंग के लिए अलग-अलग कलर स्कीम वाली थीम सेलेक्ट कर सकेंगे।
WhatsApp: बिना नंबर के WhatsApp पर कर सकेंगे चैटिंग, जल्द आने वाला है Instagram का ये खास फीचर
यह भी पढ़ें- recharge plan: BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान, 70 दिनों में 200 रुपये से भी कम