WhatsApp में आ रहा है तगड़ा सिक्योरिटी फीचर, हैकर्स चाहकर भी नहीं भेज पाएंगे मैसेज

WhatsApp: WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर लाने जा रहा है। इसके आने के बाद हैकर्स चाहकर भी यूजर्स को मैसेज नहीं कर पाएंगे।

LIVE INDIA NEWS
LIVE INDIA NEWS
WhatsApp- Live India News
छवि स्रोत: फ़ाइल
WhatsApp

WhatsApp: WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर लाने जा रहा है। इसके आने के बाद हैकर्स चाहकर भी यूजर्स को मैसेज नहीं कर पाएंगे। WhatsApp का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से साइबर क्राइम की संख्या बढ़ी है, उसने सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भी चिंता बढ़ा दी है।

नई सुरक्षा सुविधा आ रही है

200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप मेटा के लिए ब्लॉक अननोन अकाउंट्स मैसेज फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसके बाद कोई भी अनजान यूजर आपको मैसेज नहीं कर पाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.17.24 में देखा गया है।

व्हाट्सएप का यह फीचर किसी भी अनजान नंबर या यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज को ब्लॉक करने का काम करेगा। इसके लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग में इसे ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करने के बाद यूजर के नंबर पर सिर्फ वही लोग मैसेज कर पाएंगे जो उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं।

WABetaInfo की ओर से इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें इस फीचर को ऑन या ऑफ करने के लिए एक टॉगल देखा जा सकता है। WhatsApp के इस नए सिक्योरिटी फीचर को फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टिंग यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।

ऐसे चालू करें सेटिंग

इस फीचर को जल्द ही WhatsApp में पेश किए जाने की संभावना है। इस फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ऐप की सेटिंग में जाना होगा।

    1. इसके बाद यूजर्स को एडवांस्ड सेटिंग्स वाला विकल्प दिखाई देगा।

 

    1. यहां उन्हें ब्लॉक अननोन अकाउंट्स मैसेज समेत तीन विकल्प मिलेंगे।

 

    1. उपयोगकर्ता अज्ञात नंबरों से आने वाले संदेशों को ब्लॉक अज्ञात खाता संदेश नामक टॉगल को चालू करके ब्लॉक कर सकते हैं।

 

साइबर अपराधी कॉल, ईमेल, मैसेज या व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स को अपने जाल में फंसाते हैं। इस सिक्योरिटी फीचर के आने के बाद साइबर अपराधियों के लिए व्हाट्सएप मैसेज के जरिए किसी भी यूजर को लिंक भेजना मुश्किल हो जाएगा, जिसकी वजह से यूजर किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं कर पाएंगे और साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बच सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Google की चेतावनी, अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

Live Technology News

Source link

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *