स्मार्टफोन: मोटोरोला भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज किया है, जहां फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। मोटोरोला पिछले कुछ सालों से लगातार भारत में अपने मिड और बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कंपनी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है। मोटोरोला का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 नाम से आएगा।
कंपनी ने लॉन्च की पुष्टि की
मोटोरोला इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से इस फोन का टीजर वीडियो जारी किया है। अपने पोस्ट में कंपनी ने बताया कि मोटोरोला का यह फोन बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला ने घरेलू मार्केट में रेजर 50 के साथ रेजर 50 अल्ट्रा भी लॉन्च किया था।
कंपनी ने भारत में इसके स्टैंडर्ड वर्जन को टीज कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर 40 में 1.5 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। इस साल लॉन्च होने वाले फोल्डेबल फोन में बड़ी एक्सटर्नल स्क्रीन हो सकती है। कंपनी पहले ही भारत में इसका अल्ट्रा वर्जन लॉन्च कर चुकी है। भारत में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा की कीमत 99,999 रुपये है। ऐसे में यह स्टैंडर्ड मॉडल 70,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है।
मोटोरोला रेजर 50 की विशेषताएं
चीन में लॉन्च हो चुके इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन दी गई है। फोन की मेन स्क्रीन AMOLED LTPO और FHD+ रेजॉलूशन के साथ आती है, जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। मोटोरोला का यह फोन 3.6 इंच के बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसे प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलेगा।
मोटोरोला रेजर 50 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज फीचर दिया गया है। फोन में 4,200mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- WhatsApp में आ रहा है तगड़ा सिक्योरिटी फीचर, हैकर्स चाहकर भी नहीं भेज पाएंगे मैसेज