JIO: जियो ने कंपनी के 8 साल पूरे होने पर यूजर्स के लिए खास एनिवर्सरी ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने तीन रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT ऐप्स समेत कई फायदे देने का ऐलान किया है। जियो के इस एनिवर्सरी ऑफर का फायदा यूजर्स आज यानी 5 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक उठा सकते हैं। यूजर्स को एनिवर्सरी ऑफर में 700 रुपये तक के तीन फायदे मिलेंगे, जिसमें 10 से ज्यादा OTT ऐप्स, 10GB डेटा वाउचर आदि शामिल हैं।
जियो एनिवर्सरी ऑफर
जियो का यह लिमिटेड पीरियड एनिवर्सरी ऑफर कंपनी के 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए है। इन तीनों प्लान के साथ यूजर्स को 5 सितंबर से 10 सितंबर 2024 के बीच नंबर रिचार्ज कराने पर 700 रुपये तक का फायदा दिया जाएगा।
– यूजर्स को 175 रुपये तक में 10 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 10GB डाटा वाउचर दिया जाएगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की है।
– इसके अलावा यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री में जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप ऑफर की जाएगी।
– Ajio.com पर 2,999 रुपये या इससे अधिक की शॉपिंग करने पर यूजर्स को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
899 और 999 रुपए वाले प्लान
जियो के ये दोनों रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं। 899 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि 999 रुपये वाला प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इन दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री रोमिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस आदि का लाभ मिलता है। साथ ही इन दोनों रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलेगा।
3599 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस सालाना रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस, नेशनल रोमिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
JIO: Jio यूजर्स की मौज, एनिवर्सरी ऑफर में मिल रहा फ्री डेटा, OTT और भी बहुत कुछ
यह भी पढ़ें- Flipkart पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, तारीख हुई कन्फर्म