JIO: जियो ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी ने अपनी 47वीं एजीएम में एआई और क्लाउड सर्विसेज को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। जियो ने एआई क्लाउड सर्विस का ऐलान किया है, जिसमें यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में ऑफर किया जा रहा है। जियो के एआई क्लाउड स्टोरेज में यूजर अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि स्टोर कर सकेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि क्लाउड स्टोरेज में स्टोर डिजिटल कंटेंट पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
दिवाली से मिलेगी सुविधा
दिवाली के मौके पर जियो AI क्लाउड सर्विस लॉन्च की जाएगी। वेलकम ऑफर के तौर पर जियो यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में मिलेगी। रिलायंस AGM 2024 को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो AI क्लाउड यूजर्स के लिए एक पावरफुल और किफायती सॉल्यूशन लेकर आएगा, जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा संचालित AI सेवाएं हर किसी को, हर जगह उपलब्ध कराई जाएंगी। यूजर्स अपने जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो आदि को जियो AI क्लाउड पर स्टोर कर सकेंगे और उन्हें कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकेंगे।
सस्ती दरों पर एआई क्लाउड सेवा
मुकेश अंबानी ने जियो क्लाउड सर्विस की घोषणा करते हुए कहा कि हम सबसे सस्ती सेवा उपलब्ध कराएंगे। AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित नहीं किया जाना चाहिए। यह केवल महंगे, उच्च क्षमता वाले डिवाइस पर ही उपलब्ध नहीं होना चाहिए। कंपनी ने जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके हेलो जियो को और भी स्मार्ट बना दिया है। इसकी भाषा समझ को बेहतर बनाया गया है और इसमें ज़्यादा मानवीय भावनाएँ देने की कोशिश की गई है।
गूगल अपने यूजर्स को 15GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देता है। इसके बाद गूगल की क्लाउड सर्विस में 100GB तक क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स को हर महीने 130 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, क्लाउड स्टोरेज सर्विस देने वाली माइक्रोसॉफ्ट या दूसरी कंपनियां भी यूजर्स से हर महीने चार्ज लेती हैं।
जियो की AI सेवा
कंपनी ने जियो सेट-टॉप बॉक्स में AI फीचर जोड़ दिया है। अब यूजर्स के लिए इसमें कंटेंट ढूंढना आसान हो जाएगा। इस मौके पर संबोधित करते हुए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई AI सेवाओं की घोषणा की है। कंपनी ने भविष्य के जनरेटिव AI टूल्स जैसे जियो ब्रेन, जियो फोन कॉल AI, AI व्यापार, AI डॉक्टर्स, AI टीचर्स और AI फार्मर्स की घोषणा की है।
JIO: जियो ने बढ़ाई गूगल की टेंशन, AI क्लाउड के साथ फ्री में
JIO: जियो ने बढ़ाई गूगल की टेंशन, AI क्लाउड के साथ फ्री में दे रहा 100GB स्टोरेज
यह भी पढ़ें- Jio की तगड़ी प्लानिंग, AI को सभी तक पहुंचाने के लिए लॉन्च की ये खास सर्विस