INSTAGRAM: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर जारी करता रहता है। कंपनी ने गुरुवार को एक साथ कई नए फीचर जारी किए। इंस्टाग्राम के लेटेस्ट फीचर यूजर्स को सोशल मीडिया का नया एक्सपीरियंस देंगे। इंस्टाग्राम ने अब अपने प्लेटफॉर्म में स्टोरीज में कमेंट, बर्थडे नोट्स और डीएम में कटआउट जैसे फीचर शामिल किए हैं। नया फीचर आने के बाद यूजर स्टोरी में भी कमेंट कर सकेंगे।
मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप ने यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। कंपनी ऐप को और सुविधाजनक बनाने के लिए नए फीचर्स ला रही है। यूजर्स को अब पोस्ट की तरह ही स्टोरी सेक्शन में कमेंट्स भी दिखाई देंगे। अगर कटआउट इन डीएम फीचर की बात करें तो अब आप चैट में भी फोटो कटआउट स्टिकर भेज सकेंगे। आइए आपको सभी नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
स्टोरीज़ में टिप्पणियाँ सुविधा
इंस्टाग्राम ने स्टोरी सेक्शन में कमेंट करने की अनुमति दे दी है। जैसे अब तक यूजर पोस्ट पर कमेंट कर सकते थे, वैसे ही अब यूजर स्टोरीज पर भी कमेंट कर सकेंगे। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि किसी यूजर द्वारा किसी की स्टोरी पर किए गए कमेंट सभी यूजर को दिखाई देंगे। इंस्टाग्राम ने इस फीचर पर एक सीमा भी लगा दी है। स्टोरी सेक्शन में किए गए कमेंट सिर्फ 24 घंटे तक ही दिखाई देंगे। अगर आप हाइलाइट्स में कोई स्टोरी जोड़ते हैं तो उसमें किए गए कमेंट भी हाइलाइट्स में दिखाई देंगे।
डी.एम.एस. में कटआउट सुविधा
इंस्टाग्राम ने DM में कटआउट नाम से एक और कमाल का फीचर रोलआउट किया है। अब आप किसी भी फोटो या वीडियो का कटआउट लेकर उसे चैट में शेयर कर सकते हैं। अभी तक यह फीचर सिर्फ स्टोरी सेक्शन के लिए ही उपलब्ध था। यूजर फोटो या वीडियो का कटआउट लेकर उसे DM में भेज सकेंगे।
जन्मदिन नोट्स सुविधा
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए बर्थडे नोट्स फीचर की भी घोषणा की है। फिलहाल इस फीचर को अभी रोल आउट नहीं किया गया है। कंपनी इसे जल्द ही जारी करेगी। इस फीचर के जरिए आपके खास बर्थडे पर बर्थडे हैट पहने हुए आपकी एक फोटो आपके इंस्टाग्राम नोट पर दिखाई देगी।
Instagram में आए 3 कमाल के फीचर, अब स्टोरी में भी मिलेगा कमेंट करने का ऑप्शन
यह भी पढ़ें- RIL AGM 2024 में मुकेश अंबानी ने कहा- Jio ने भारत को 5G डार्क से 5G ब्राइट में बदलने का काम किया