Flipkart पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, तारीख हुई कन्फर्म

LIVE INDIA NEWS
LIVE INDIA NEWS
Flipkart पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, तारीख हुई कन्फर्म- Live India nNews
छवि स्रोत : फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2024

Flipkart: साल की सबसे बड़ी बिग बिलियन डेज़ सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस सेल में स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि की खरीद पर अच्छी डील्स मिलेंगी। दशहरा और दिवाली से पहले होने वाली इस सेल की तारीख कन्फर्म हो गई है। यह सेल इस सितंबर के आखिर में आयोजित की जाएगी। फेस्टिव सीजन सेल जल्द ही फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेजन पर भी शुरू हो सकती है।

माइक्रोसाइट लाइव हो गई

फ्लिपकार्ट पर अगली बिग बिलियन डेज़ सेल 30 सितंबर से शुरू होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपकमिंग सेल की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस एक दिन पहले यानी 29 सितंबर को मिलेगा। वहीं, रेगुलर यूजर्स के लिए यह सेल 30 सितंबर से शुरू होगी। बिग बिलियन डेज़ सेल में यूजर्स को कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। पिछले साल यह सेल 8 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी।

मिलेंगे ये खास ऑफर

    • हर बार की तरह इस बार भी फेस्टिव सीजन में आयोजित इस बिग बिलियन डेज सेल में कई प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और एक्सेसरीज की खरीद पर 50 से 80 फीसदी तक की छूट का लाभ उठाया जा सकेगा।

 

    • इसके अलावा स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज की खरीद पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। फ्रिज और 4K स्मार्ट टीवी की खरीद पर 75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

 

    • फ्लिपकार्ट पर आयोजित इस सेल में एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक, कूपन डिस्काउंट आदि का लाभ उठाया जा सकता है।

 

फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यता के लाभ

फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। अर्ली एक्सेस की वजह से फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के पास सेल में उपलब्ध प्रोडक्ट्स की खरीद पर ज्यादा ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका है। उदाहरण के लिए, अगर आईफोन की खरीद पर शुरुआत में 45 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, तो रेगुलर सेल शुरू होने तक यह छूट कम हो सकती है या प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक हो सकता है। ऐसे में फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के पास किसी भी प्रोडक्ट को अधिकतम छूट के साथ खरीदने का मौका होगा।

Flipkart पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल,

Flipkart पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, तारीख हुई कन्फर्म

flipkart par jaldi shuru hoga sal

यह भी पढ़ें- Redmi Watch 5 Activ Review: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली किफायती स्मार्टवॉच, कई दिनों तक चलेगी बैटरी

Latest Technology News

Source link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *