कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में सीबीआई की जांच का फोकस अब 4 लोगों पर आ गया है। इनमें मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, कोलकाता पुलिस के एएसआई अनूप दत्ता और सौरव भट्टाचार्य शामिल हैं। आपको बता दें कि सौरव भट्टाचार्य वही शख्स है, जिसने वारदात से पहले आरोपी संजय रॉय के साथ शराब पी थी। सीबीआई ने बुधवार को भी सौरव भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई इन चारों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 9 अगस्त की रात आखिर हुआ क्या था।
संजय रॉय सीबीआई को रटे-रटाए जवाब दे रहे हैं
आपको बता दें कि इस मामले में अब तक सिर्फ एक आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी हुई है। संजय को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब वो सीबीआई की हिरासत में है। दिक्कत ये है कि संजय सीबीआई के सवालों के जवाब भी रटे हुए दे रहा है, जिससे एजेंसी को शक है कि उसने सारे जवाब पहले से ही तैयार करके रखे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो किसी को बचा रहा है क्योंकि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि संजय 9 अगस्त को सुबह 3:45 बजे आरजी करने के बाद अस्पताल के सेमिनार हॉल में दाखिल हुआ और महज आधे घंटे बाद वहां से बाहर आ गया।
एएसआई अनूप दत्ता की भूमिका भी जांच के दायरे में
सीबीआई जांच में एएसआई अनूप दत्ता की भूमिका भी संदिग्ध है। मंगलवार को सीबीआई ने अनूप दत्ता को बुलाकर करीब 8 घंटे पूछताछ की और बुधवार को भी उनसे कई घंटे पूछताछ की गई। अब अनूप दत्ता के बयानों की पुष्टि की जा रही है। बुधवार को सीबीआई ने अनूप दत्ता से संजय रॉय से संबंधों को लेकर पूछताछ की और अब संजय के बयानों से इसका मिलान किया जा रहा है। बयानों में विरोधाभास होने पर अनूप को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। घटना के बाद सबसे पहला कॉल संजय ने ही अनूप को किया था। संजय अनूप दत्ता के अंडर में बतौर वॉलंटियर काम करता था।
प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की
सीबीआई का चौथा बड़ा संदिग्ध आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष हैं। सीबीआई ने संदीप घोष से करीब 64 घंटे पूछताछ की है और बुधवार को उनकी सरकारी गाड़ी को अपने दफ्तर बुलाया है। सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने संदीप घोष की सरकारी गाड़ी की जांच की और उनके ड्राइवर से भी पूछताछ की, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अब संदीप घोष के मामले में कोलकाता पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोलकाता पुलिस ने महिला डॉक्टर की पहचान उजागर करने और भ्रष्टाचार के आरोप में संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं।
क्या संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर के पीछे यही मंशा है?
मामला दर्ज करने के बाद कोलकाता पुलिस ने संदीप घोष को आज पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, संदीप घोष कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हो सके क्योंकि सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि कोलकाता पुलिस संदीप घोष को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहती है ताकि उन्हें सीबीआई की हिरासत में जाने से रोका जा सके। इस तरह फिलहाल सीबीआई का मुख्य फोकस सौरव भट्टाचार्य, संजय रॉय, अनूप दत्ता और संदीप घोष पर है।