लाइफस्टाइल: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन भक्त अपने आराध्य भगवान कृष्ण के लिए व्रत रखते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं। शाम को कान्हा को झूला झुलाया जाता है और रात 12 बजे व्रत तोड़ा जाता है। साथ ही इस दिन जिन घरों में बच्चे होते हैं वहां खूब चहल-पहल रहती है। महिलाएं अपने बेटों को कान्हा और बेटियों को राधा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं और खूब तस्वीरें खिंचवाती हैं। तो अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आप भी अपने कान्हा या राधा के साथ यशोदा मैया का रूप धारण कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप तमाम इंतजामों के बाद भी जल्दी से मां यशोदा का रूप पा सकते हैं?
लाइफस्टाइल: अगर आपके घर में भीअगर आपके घर में भी नन्हे लड्डू गोपाल हैं, तो इस जन्माष्टमी पर यशोदा मैय्या की तरह तैयार
- साड़ी पहनें: यशोदा मैया की तरह दिखने के लिए आप घरचोला या बांधनी साड़ी पहन सकती हैं। अगर आपको लहंगा पहनने का मन है तो आप वो भी पहन सकती हैं। साड़ी के लिए आप नीला, पीला या हरा रंग चुन सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनती हैं तो उसे गुजराती स्टाइल में पहनें। इससे आप बिल्कुल यशोदा मैया जैसी दिखेंगी।
- पारंपरिक सामान पहनेंयशोदा मैया की तरह दिखने के लिए आप पारंपरिक भारतीय आभूषण जैसे चूड़ी, झुमके और कंगन पहन सकती हैं। अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप फूलों का हार या झुमके बनवाकर पहन सकती हैं।
- अपना मेकअप न्यूनतम रखेंयशोदा मैया जैसा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप हैवी मेकअप करें, बल्कि आपको सिंपल मेकअप लुक चुनना चाहिए। मेकअप जितना सिंपल होगा, आपका लुक उतना ही खूबसूरत लगेगा।
- बाल बन: यशोदा मैया की तरह दिखने के लिए आप अपने बालों का जूड़ा बनाकर उस पर गजरा या बन लगा सकती हैं। आप इसे पारंपरिक भारतीय हेयर स्टाइल में सजा सकती हैं। आप अपने बालों को जूड़े में बांध सकती हैं और माथे पर बिंदी लगा सकती हैं।
स्वाद से लेकर सेहत तक मखाना खीर का कोई जवाब नहीं, बिना चीनी के बनाएं ये हेल्दी और सुपर टेस्टी मिठाई, नोट करें रेसिपी
Contents