थलपति विजय: तमिल फिल्मों के बड़े सितारों और उनके प्रशंसकों के बीच थलपति विजय सुपरस्टार के नाम से मशहूर थलपति विजय की आने वाली फिल्म GOAT को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वाले थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने रिलीज से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई कर तहलका मचा दिया है। एक्टर की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, तो क्या ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखा पाएगी। फिल्म अगले तीन दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन खास बात ये है कि GOAT ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।
GOAT ने एडवांस बुकिंग में भारी मुनाफा कमाया
सुपरस्टार थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिलीज से पहले ही एक्टर की फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और लोग बड़ी संख्या में फिल्म के लिए टिकट बुक कर रहे हैं। SACNILC के मुताबिक GOAT की एडवांस बुकिंग में 3.5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
GOAT ने रिलीज से पहले ही भारी मुनाफा कमाया
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त क्रेज है, जिसका असर एडवांस बुकिंग के पहले दिन साफ देखने को मिल रहा है. एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकटें थलपति विजय की GOAT की बिकी हैं, तमिल 2D वर्जन की 36,4087 टिकटें बिकी हैं. वहीं, तेलुगु 2D की 3,113 और तमिल 2D वर्जन की 1637 टिकटें बिकी हैं. आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग में पहले दिन उम्मीद से ज्यादा फिल्म की टिकटें बिक गई हैं. एक्टर विजय की तमिलनाडु में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रजनीकांत और कमल हासन के बाद सबसे ज्यादा फैंस विजय के ही हैं.
थलपति विजय नई फिल्म
फिल्म ‘गोट’ 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में थलपति विजय के अलावा प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी और अरविंद आकाश समेत कई सितारे नजर आएंगे।
थलपति विजय की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर ली इतनी कमाई,
थलपति विजय की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर ली इतनी कमाई, एडवांस बुकिंग में GOAT बना किंग
Thalapathy Vijay film release