IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी को बीसीसीआई द्वारा मेगा ऑक्शन से पहले प्लेयर रिटेंशन नियमों की घोषणा का भी इंतजार है। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की भी लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी हुई है। पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कभी मुंबई इंडियंस टीम के लिए मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन निदेशक का पद संभालने वाले जहीर अब आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे।
लखनऊ को जहीर खान के अनुभव का फायदा मिलेगा
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए पिछला आईपीएल सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, जिसके बाद टीम में बड़े बदलाव की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अब जहीर खान के मेंटर के तौर पर जुड़ने से एलएसजी टीम को मेगा प्लेयर ऑक्शन में इसका फायदा भी मिलेगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जहीर टीम में सिर्फ मेंटर की भूमिका निभाएंगे या फिर बॉलिंग कोच की भूमिका में भी नजर आएंगे। दरअसल पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बॉलिंग कोच रहे मोर्ने मोर्कल अब भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच बन गए हैं। जहीर खान आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। जहीर के नाम आईपीएल में 7.58 की इकॉनमी रेट से कुल 102 विकेट दर्ज हैं। जहीर ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2017 में खेला था।
लखनऊ टीम के कोचिंग सेटअप में फिलहाल ये दिग्गज मौजूद हैं
आईपीएल 2025 के मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग सेटअप की बात करें तो जस्टिन लैंगर फिलहाल हेड कोच की भूमिका में हैं, जिन्होंने पिछले सीजन एंडी फ्लावर के जाने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। इसके अलावा लांस क्लूजनर और एडम वोजेस असिस्टेंट कोच की भूमिका में इस कोचिंग सेटअप में हैं। लखनऊ अपने पहले 2 सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचा था, लेकिन पिछले सीजन में खराब नेट रन रेट के चलते वह टॉप-4 में जगह बनाने से बेहद करीब से चूक गया था।
(पीटीआई इनपुट्स)
Cricket News: जहीर खान की लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी, एलएसजी टीम के लिए निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
Zaheer khan ki ipl me LSG me Return
यह भी पढ़ें ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह, 1 दिसंबर से संभालेंगे जिम्मेदारी