क्रिकेट लीजेंड्स लीग 2024: कश्मीर में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। करीब 40 साल बाद कश्मीर में क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है। दरअसल, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी एलएलसी का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे। वहीं, टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए श्रीनगर को चुना गया है। यहां बख्शी स्टेडियम में दोनों फाइनलिस्ट खिताब के लिए भिड़ेंगे।
कश्मीर में क्रिकेट की बात करें तो श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच करीब 40 साल पहले खेला गया था। यहां 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था और आखिरी मैच 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। तब से यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है।
इस बार लीग में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। धवन ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा था जबकि दिनेश कार्तिक ने इस साल अपने जन्मदिन पर संन्यास का ऐलान किया था। इस तरह करीब 40 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर श्रीनगर में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले लीग का आयोजन देहरादून, सूरत और जोधपुर में हो चुका है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इस धमाकेदार लीग के मैच कश्मीर में खेले जाएंगे।
कश्मीर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर
एलएलसी के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने बताया कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का अगला सीजन शुरू होने वाला है। खुशी की बात है कि इस बार कश्मीर में भी मैच खेले जाएंगे। कश्मीर के लोगों के लिए 40 साल बाद स्टेडियम में लाइव क्रिकेट देखने का यह पहला मौका होगा। लीग के आयोजकों ने बताया कि पिछले सीजन में लीग को भारत में 18 करोड़ लोगों ने देखा था। पिछली बार इसमें सुरेश रैना, एरॉन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रॉस टेलर जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया है। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार यानी 29 अगस्त को होगी।
कश्मीर के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक
बक्शी स्टेडियम श्रीनगर के वजीर बाग इलाके में स्थित है। इस स्टेडियम में करीब 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से फुटबॉल मैचों के लिए किया जाता है। यह स्टेडियम आई-लीग टीम रियल कश्मीर एफसी का घरेलू मैदान है और यहां पहले भी कुछ आई-लीग मैच खेले जा चुके हैं। यह कश्मीर के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है।
Cricket: कश्मीर में 40 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी, दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर दिखाएंगे अपना हुनर
Cricket: कश्मीर में 40 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी, दुनिया Kashmir me 40 saal ke bad cricket ki
(इनपुट: पीटीआई)