Cricket: भारतीय टीम की स्टार महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा इंग्लैंड में खेले गए द हंड्रेड विमेंस 2024 में लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा थीं। दीप्ति को इस सीजन के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर लंदन स्पिरिट की टीम में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने चोटिल ग्रेस हैरिस की जगह ली थी। दीप्ति ने इस फैसले को सही साबित किया और टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में जब लंदन स्पिरिट की टीम को वेल्स फायर के खिलाफ 3 गेंदों में जीत के लिए चार रन चाहिए थे, तब दीप्ति ने छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
बल्ले से दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, 5 बार नाबाद लौटे पवेलियन
दीप्ति शर्मा को द हंड्रेड विमेन के इस सीजन में 8 में से 6 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वो 5 बार नाबाद पवेलियन लौटीं। दीप्ति ने कुल 212 रन बनाए जिसमें उनका औसत 212 का रहा। इस दौरान दीप्ति के बल्ले से कुल 18 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले। दीप्ति ने 46 रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिसमें भी वो नाबाद पवेलियन लौटीं। गेंदबाजी में दीप्ति के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 22.15 की औसत से कुल 8 विकेट चटकाए जिसमें उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.94 का रहा।
फाइनल में भी निभाई मैच विनर की भूमिका
वेल्स फायर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में लंदन स्पिरिट महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए उन्हें 100 गेंदों में 115 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस खिताबी मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने अपनी 20 गेंदों में सिर्फ 23 रन दिए और एक अहम विकेट भी लिया। फील्डिंग में भी दीप्ति ने एक रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई। अब भारतीय महिला टीम को आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भी दीप्ति से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर पैट कमिंस ने शुरू किया माइंड गेम, कहा- हमारा लक्ष्य इसे जीतना होगा
भारत का रिकॉर्ड तोड़कर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, नंबर वन पर पहुंची टीम