रेलवे: रेलवे ने 50 ट्रेनें रद्द की हैं, अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे थे तो देखें रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन: पश्चिम मध्य रेलवे रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।

LIVE INDIA NEWS
LIVE INDIA NEWS
कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। - Live India News
फोटो: फ़ाइल कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।

ट्रेन: पश्चिम मध्य रेलवे रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक जबलपुर मंडल के कटनी में मुरवारा-बीना रेलखंड के बीच स्थित दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। ABPLive की खबर के मुताबिक इसके चलते भोपाल से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे ने 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

ये ट्रेनें रद्द की गई हैं

    • संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस – 30 अगस्त

 

    • कोटा-दानापुर एक्सप्रेस – 1, 8 सितंबर

 

    • दानापुर-कोटा एक्सप्रेस- 2, 9 सितंबर

 

    • बीना-दमोह पैसेंजर – 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

 

    • बीना-कटनी मेमू – 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

 

    • कटनी-बीना मेमू – 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

 

    • दमोह-बीना पैसेंजर – 26 अगस्त से 14 सितंबर तक

 

    • सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस- 29 अगस्त, 12 सितंबर

 

    • रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर X – 5, 8, 10, 12 सितंबर

 

    • डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा X – 6, 9, 11, 13 सितंबर

 

    • भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस – 28 अगस्त, 11 सितंबर

 

    • रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस – 28 अगस्त4, 11 सितंबर

 

    • संतरागाछी-रानी कमलापति एक्स – 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12

 

    • हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस – 9 सितंबर

 

    • भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस – 5, 12 सितंबर

 

    • अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस – 7, 14 सितंबर

 

    • 6 सितंबर, अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस – 1, 8 सितंबर

 

    • शालीमार-भुज एक्सप्रेस – 31 अगस्त, 7 सितंबर

 

    • हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस – 5, 7 सितंबर

 

    • उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस – 24, 31 अगस्त

 

    • शालीमार-उदयपुर सिटी – 1 सितंबर

 

    • कोलकाता-मदार जंक्शन – 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर

 

    • निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस – 27 अगस्त, 3 सितंबर

 

    • मदार जंक्शन-कोलकाता – 29 अगस्त, 5 सितंबर, 12

 

    • अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 5 सितंबर

 

    • जबलपुर-श्री वैष्णो माता एक्सप्रेस – 3 सितंबर

 

    • लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस – 8 सितंबर

 

    • सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 4, 8 सितंबर

 

    • निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस – 9 सितंबर

 

    • श्री वैष्णो माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस – 11 सितंबर

 

    • पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस – 11 सितंबर

 

    • भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस – 11 सितंबर

 

    • अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 12 सितंबर

 

    • उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस- 12 सितंबर।

 

इस ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन

जबलपुर स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन जबलपुर से श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है। संशोधन के अलावा शेष समय-सारिणी पूर्व की भांति ही रहेगी। गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का जबलपुर स्टेशन से पूर्व में प्रस्थान समय 06:00 बजे था जिसे संशोधित कर अब 05:25 बजे, कटनी मुड़वारा में पूर्व में आगमन का समय 07:20 बजे था जो अब 06:45 बजे है, दमोह में पूर्व में आगमन का समय 08:45 बजे था जो अब 08:10 बजे है, सागर में पूर्व में आगमन का समय 09:45 बजे था जो अब 09:15 बजे होगा। आगासोद से श्री माता वैष्णव देवी कटरा तक की समय-सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यात्रा पूर्ववत रहेगी। यह संशोधन 2 सितम्बर 2024 से लागू होगा।

रेलवे: रेलवे ने 50 ट्रेनें रद्द की हैं, अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे थे तो देखें रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

रेलवे: रेलवे ने 50 ट्रेनें रद्द की हैं, अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे थे तो देखें रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Railway ne 50 train cancel ki hai

Live India News 

Source link

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *