ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
AUS vs ENG 2nd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। पहला मैच 6 विकेट से जीतकर आई कंगारू टीम की नजरें आज जीत के साथ सीरीज कब्जाने पर हैं। वहीं मौजूदा समय में वनडे व टी20 दोनों की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लिश टीम यहां जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान कमिंस और स्पिनर जाम्पा की शानदार गेंदबाजी तो दिखी साथ ही बल्लेबाजी में भी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने 147 रनों की शानदार शुरुआत की। फिर स्टीव स्मिथ ने भी 80 कुछ रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए।